नई दिल्ली, अगस्त 25 -- नई दिल्ली। आवास एवं शहरी विकास निगम लिमिटेड (हुडको) ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बनाई है। कंपनी ने बताया कि उसके निदेशक मंडल ने इस साल अप्रैल में 2025-26 में बॉन्ड/ऋणपत्र जारी करके 65,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। बॉन्ड आवंटन समिति 29 अगस्त, 2025 को होने वाली अपनी बैठक में निजी निर्गम के आधार पर 3,000 करोड़ रुपये तक के कुल एक लाख रुपये अंकित मूल्य के बिना गारंटी वाले, कर योग्य, विमोच्य, गैर-परिवर्तनीय, गैर-संचयी एनसीडी के जारी/आवंटन को मंजूरी देने का प्रस्ताव करती है। हुडको आवास एवं अवसंरचना विकास के क्षेत्र में एक प्रमुख प्रौद्योगिकी-वित्तपोषण सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...