लातेहार, अगस्त 31 -- चंदवा, प्रतिनिधि। प्रखंड कांग्रेस कमेटी का पंचायत स्तरीय संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत रविवार को हुटाप पंचायत कांग्रेस कमेटी का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें अध्यक्ष अनीता कुजूर, उपाध्यक्ष, मनीला टोपनो व अगस्टिन खाखा, महासचिव निमंती कुजूर, जीना खाखा, एलिजाबेथ, पॉलिना टोपनो, अमोश मिंज को बनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता असगर खान ने की। श्री खान ने कहा कि कांग्रेस को धारदार बनाने की आवश्यकता है, बूथ से लेकर जिला कमेटी तक को मजबूत बनाये। आज देश की मांग कांग्रेस है। निर्मल कुमार भारती ने कहा कि कांग्रेस का संदेश घर घर तक पहुंचाए और गठित पंचायत कमिटी की जिम्मेवारी है कि गरीब, किसान, मजदूर, महिलाएं और नौजवानो के लिए संघर्ष करेंगे तथा कांग्रेस का संदेश हर बूथ तक पहुंचाएंगे। कार्यक्रम में लातेहार जिला महासचिव निर्मल कुम...