जहानाबाद, जून 29 -- घोसी, निज संवाददाता। घोसी थाना क्षेत्र के हुजड़ापर गांव से घोसी पुलिस ने रविवार की दोपहर छापेमारी कर लगभग 17 लीटर देशी शराब बरामद की है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ददन प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हूजड़ापर गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें एक घर से लगभग 17 लीटर देसी शराब बरामद हुई। उन्होंने बताया कि छापेमारी की भनक लगते ही शराब तस्कर भागने में कामयाब रहा। लेकिन पुलिस ने घर में रखे 17 लीटर देशी शराब को बरामद किया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले में पुलिस शराब बरामदगी वाले घर को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...