अमरोहा, अगस्त 18 -- कस्बे में शनिवार देर रात हाईवे किनारे स्थित एक हुक्का बार में घुसे बाइक सवार सवार दर्जनभर युवकों ने जमकर बवाल मचाया। हॉकी व डंडों से लैस दबंगों ने हुक्का गुड़गुड़ा रहे कई लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया। दो की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। आरोपी तोड़फोड़ कर धमकाते हुए फरार हो गए। घटना शनिवार देर रात की है। कस्बे में पेट्रोल पंप के पास हाईवे किनारे सलमान पुत्र मुबारिक अली हुक्का बार चलाता है। रात्रि करीब दस बजे 8 से 10 युवक वहां बैठे हुए हुक्का गुड़गुड़ा रहे थे। इस बीच अचानक वहां चार से पांच बाइक आकर रुकीं, जिनपर दर्जनभर युवक सवार थे। हुक्का बार संचालक सलमान ने बताया कि सभी युवकों के हाथों में हॉकी व डंडे थे। आते ही सबसे पहले उन्होंने बाहर लगे सीसीटीवी तोड़ डाले। वहां बैठे युवा कुछ समझ पाते है इससे पहले ही...