आजमगढ़, अगस्त 31 -- आजमगढ़। मुबारकपुर थाना की पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे हुक्काबार पर छापेमारी कर संचालक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। थानायक्ष शशि मौलि पांडेय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अलीनगर चौराहे के पास आउल कैफे में अवैध रूप से चल रहे हुक्काबार पर छापेमारी की गई। अलग-अलग मेज पर 10 हुक्के रखे हुए थे, जिनपर कुछ लोग हुक्के में लगी पाइप से फ्लेवरयुक्त तम्बाकू पी रहे थे। पुलिस को देख कर भागने लगे। पुलिस ने हुक्का बार संचालक अजीजुर्रहमान निवासी अलीनगर ईदगाह थाना मुबारकपुर इसके दो पुत्र आकिब रहमान और नवाजिस रहमान, अबु तोराब और कमालुद्दीन निवासी अलीनगर थाना मुबारकपुर को पकड़ा। मौके से 10 हुक्का, तीन हुक्का की राड, सात हुक्का पाइप, छह चीलम, सात फुकनी, 24 डिब्बा में फ्लेवर, विभिन्न कम्पनी के 107 पैकेट फ्लेवर, सिगरेट आदि बरामद हुआ। छे...