वाराणसी, अगस्त 6 -- पिंडरा / बाबतपुर, हिटी। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप-2 ने बुधवार को बाबतपुर क्षेत्र के सगुनहा तिराहे के निकट एक रेस्टोरेंट में छापा मारकर हुक्काबार और देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। मौके से चार युवतियों और छह युवक को हिरासत में लिया गया। फूलपुर थाने में पूछताछ के बाद सभी को छोड़ दिया गया। जबकि संचालक सर्वेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक रेस्टोरेंट के पिछले हिस्से में बने केबिन मिलीं चार लड़कियां में से एक पटना, एक आजमगढ़ और दो सारनाथ क्षेत्र की हैं। जबकि पांच युवक वाराणसी और एक जौनपुर का है। टीम को सूचना मिली थी कि सगुनहा तिराहे पर चले रहे अंशिका रेस्टोरेंट में आपत्तिजनक गतिविधियां संचालित हैं। सादे ड्रेस में एसओजी - 2 में शामिल उप निरीक्षक अभिषेक कुमार पांडेय एवं अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे। बातचीत के दौर...