सोनभद्र, दिसम्बर 20 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा तापीय परियोजना आवासीय परिसर स्थित संत फ्रांसिस स्कूल में अवकाश पूर्व क्रिसमस उत्सव के उपलक्ष्य में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना और दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इसमें क्रिसमस कैरोल गायन, समूहनृत्य, लघुनाटिका आदि शामिल थे। सांता क्लॉज का आगमन बच्चों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जिन्होंने उपहार वितरित कर सभी को खुशियां बांटीं। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर रॉबर्ट सुनील नोरोन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि क्रिसमस का यह उत्सव न केवल धार्मिक महत्व रखता है बल्कि यह प्रेम, शांति और सद्भावना का संदेश भी देता है। इस दौरान सभी अध्यापक -...