नई दिल्ली, जुलाई 2 -- विशेषज्ञ राय -- पर्यावरणीय खतरे का सामना कर रहे हैं दिल्ली के धरोहर स्थल : जगदीश ममगांई, पूर्व अध्यक्ष, निर्माण समिति, दिल्ली नगर निगम नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता भारत में 43 यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल में दिल्ली के तीन सांस्कृतिक धरोहर हैं। लगभग 2 किलोमीटर दीवारों से घिरा लाल किला परिसर जिसमें दीवान-ए-आम, दीवान-ए-खास आदि संरचनाएं हैं, कुतुब मीनार और उसके अलाई दरवाजा, लौह स्तंभ, कुव्वतुल इस्लाम मस्जिद आदि स्मारक तथा हुमायूं का मकबरा जिसमें फारसी उद्यान व दुमंजिला गुंबददार मकबरा के साथ परिसर में कई छोटे मकबरे हैं। विभिन्न धरोहर स्थलों की तरह तीनों संरचनात्मक और पर्यावरणीय खतरे का सामना कर रहे हैं। पर्यटकों की आवाजाही से कूड़ा-कचरा, धरोहरों पर निशान-तोड़फोड़ विशेषकर उद्यानों में कचरा और अपशिष्ट का क्षरण हो रहा है। वायु ...