मोतिहारी, जून 18 -- रक्सौल,एक संवाददाता। बारा जिला के सिमरा से एक युवक को 13लाख 7 हजार 500 रुपए अवैध मुद्रा के साथ पकड़ा गया। पकड़े गए युवक की पहचान वीरगंज वार्ड16 निवासी सूरज कुशवाहा (20) के रूप में हुई है। इलाका पुलिस कार्यालय सिमरा के डीएसपी वेद प्रकाश जोशी के नेतृत्व में उक्त रकम सिमरा एयरपोर्ट रोड से बरामद किया गया। रकम झोला में था। पुलिस हुंडी कारोबार में शामिल होने की आशंका के आधार पर जांच और करवाई में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...