मोतिहारी, जुलाई 27 -- छौड़ादानो। जनता चौक पर पान मसाला दुकान की आड़ में नेपाली इंडियन नोट बदलने वाले हुंडी कारोबारी से लूट मामले में अक्षय कुमार ने पुलिस को आवेदन दिया है। पुलिस को दिये आवेदन में तकनीकी कारणों से मात्र पंचानवे हजार रुपये लूट की बात बताई गई है। आवेदन के आधार पर तीन अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है। दिन दहाड़े हुए इस लूट मामले में एसपी ने एसआईटी का गठन किया है। गठित टीम संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। लूट मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...