रांची, नवम्बर 19 -- हुंडरू फॉल में डूब रहे छात्रों की जान बचानेवाले तीन पर्यटनकर्मी सम्मानित 19 नवंबर अनगड़ा 1पी सीता फॉल स्थित समारोह में बुधवार को जांबाज पर्यटनकर्मी को सम्मानित करते अतिथि। अनगड़ा। प्रतिनिधि झारखंड पर्यटन सुरक्षा समिति ने बुधवार को सीता फॉल में सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस दौरान हुंडरू फॉल में कार्यरत जांबाज पर्यटनकर्मी चंद्रउदय बेदिया, रंजन कुमार बेदिया और महेश्वर बेदिया को उनके वीरता और साहसिक कार्यों के लिए अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि 15 नवंबर को हजारीबाग से घूमने आया आइडल चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल चुरचू के तीन बच्चों को डूबने से तीनों पर्यटनकर्मियों ने बचा लिया था। झारखंड पर्यटन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने हुंडरू फॉल कार्यरत तीनों पर्यटनकर्मियों को राज्य सरकार से वीरता पुरस्कार देन...