नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- हुंडई मोटर्स इंडिया के पोर्टफोलियो में वरना लग्जरी सेडान है। ये देश की पॉपुलर सेडान में से एक है। देश में लागू हुए नए GST 2.0 से इस कार की कीमत में टैक्स कटौती हुई है। ऐसे में नए GST का असर आर्मी कैंटीन पर मिलने वाली कारों पर भी पड़ा है। दरअसल, कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD पर जवानों से 18% की जगह सिर्फ 14% GST ही लिया जाता है। Cars24 के मुताबिक, हुंडई वरना की CSD पर शुरुआती कीमत सिर्फ 8.76 लाख रुपए है। जबकि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10.70 लाख रुपए है। यानी यहां पर ये 1.94 लाख रुपए सस्ती है। वहीं, वैरिएंट के आधार पर करीब 2.59 लाख रुपए तक का टैक्स बचाया जा सकता है। कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) पर स्विफ्ट की कीमतों के बारे में जानने से पहले CSD के बारे में समझते हैं। दरअसल, CSD रक्षा मंत्रालय के तहत भारत सरकार ...