किशनगंज, फरवरी 10 -- किशनगंज। संवाददाता उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार की देर रात पश्चिम बंगाल सीमा पर पुराना खगड़ा के पास एक कार से ले जाया जा रहा है 86.280 लीटर विदेशी शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया व्यक्ति मधेपुरा जिले का रहने वाला है। कार्रवाई उत्पाद अवर निरीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार के नेतृत्व में की गई। उत्पाद विभाग की टीम को शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही टीम रामपुर चेक पोस्ट व बंगाल से शहर आने वाले भीतर के रास्ते में निगरानी बरतने लगी। तभी बगल के रामपुर की ओर से पुराना खगड़ा होते हुए एक हुंडई कार शहर की ओर आगे बढ़ रही थी। इस दौरान उत्पाद टीम को आशंका होने पर कार को रुकवाने के लिया इसारा किया गया। लेकिन कार का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर कार फरार होने की फिराक में था। जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया।...