रांची, जनवरी 20 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की कल्याण अस्पताल सिटीजंस फाउंडेशन के तत्वावधान में मंगलवार को आवासीय विद्यालय हुंट में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान डॉ. निरज मिश्रा द्वारा कुल 55 बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा आवश्यक दवाएं वितरित की गईं। स्वास्थ्य जांच के दौरान अधिकांश बच्चों में खुजली की शिकायत पाई गई। इस पर डॉक्टर ने बच्चों को नियमित साफ-सफाई बनाए रखने एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। शिविर के मौके पर विद्यालय के प्राचार्य ओम प्रकाश आर्या, शिक्षक जयवंती कुमारी, प्रेमलता संगा, विक्की कुमार, श्रीवास्तव, राजेन्द्र कश्यप, जीएनएम पार्वती नाग, मंगल मछुवा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...