समस्तीपुर, अप्रैल 23 -- समस्तीपुर शहर के काशीपुर वार्ड 34 में मंगलवार को कचरे के ढेर में इंसान का कटा हुआ पैर मिला। कचरे के ढेर में मानव शरीर का अंग बरामद होने की सूचना से शहर में सनसनी फैल गई। यह अंग किसी युवक का था जिसे काटकर फेंका गया था। हालांकि नगर निगम के सफाई कर्मियों द्वारा इसे बोरे में डालकर ले जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। घटनास्थल पर पैर के अलावा कोई मानव अंग नहीं मिला। स्थानीय कुछ लोगों ने कहा की युवक का बीमारी के चलते अस्पताल में पैर काटा गया है या फिर वह किसी बड़ी घटना का शिकार हुआ है यह अभी कह पाना मुश्किल है। निगम के सफाइकर्मी द्वारा पुलिस को भी इसकी सूचना नहीं दी गयी। हालांकि स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि विजय कुशवाहा ने आशंका जतायी है कि युवक का किसी अस्पताल में किसी बीमारी की वजह से पैर काटा गया होगा और उसे लापरवाहीपू...