अलीगढ़, नवम्बर 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। महेश्वर ग्राउंड पर हरिगढ़ वार्ष्णेय क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित टी-11 ब्लास्ट टूर्नामेंट का नौंवा लीग मैच एचवीसीसी हीरोज व एचवीसीसी डेयरडेविल्स के बीच खेला गया। जिसमें हीरोज की टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी डेयरडेविल्स के बल्लेबाज योगेश लल्ला के 22 गेंदों में 64 व प्रीनाल ने 22 गेंदों में 45 व अतुल के 18 रनों की पारी की बदौलत 11 ओवर 8 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। हीरोज की तरफ से लव कुमार ने तीन अमित बालाजी व सैंकी ने दो दो विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हीरोज की टीम के सलामी बल्लेबाज दीपक दीपू ने 15 गेंदों में 49 रन व मुनिल ने 27 गेंदों में 81 रन के नाबाद पारी खेली। हीरोज की टीम ने यह मैच 8.3 ओवर में 168 बना कर सात विकेट से जीत लिया। मुनिल को विष्णु ...