अमरोहा, सितम्बर 17 -- मंडी धनौरा। हीरा इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को सीबीएसई के कार्यक्रम कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत लर्निंग आउटकम्स एंड पेडागॉगीज (सीखने के परिणाम एवं शिक्षा शास्त्र) विषय पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सीबीएसई द्वारा नियुक्त डा.शाह फैसल खान व डा.मुस्कान सिन्हा ने निर्धारित विषय पर अपना व्याख्यान दिया। प्रभावशाली गतिविधियों के माध्यम से विद्यालय के सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला में बदलते शैक्षिक मानदंडों एवं गतिविधियों पर विशेष रूप से विचार विमर्श किया गया। विद्यार्थियों की सीखने की क्षमता का आंकलन और उसे विकसित करने पर निरंतर और सक्रिय रूप से ध्यान देने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों को स्वयं को अपडेट बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। विद्यालय के चेयरमैन कृष्ण कुमार...