अमरोहा, मई 15 -- क्षेत्र के गांव पत्थरकुटी के पास संचालित हीरा इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक कपिल अग्रवाल ने बताया कि स्कूल का सीबीएसई हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। इंटरमीडिएट में सुरभि त्यागी, हृदय जीत ढिल्लो, हर्ष तोमर, माननी सिद्धू ने उत्कृष्ट शैक्षिक प्रदर्शन किया। हाईस्कूल में शुभ गोयल, हार्दिक शर्मा, ध्रुव अग्रवाल ने अच्छे अंक प्राप्त किए। मेधावियों को पुरस्कृत कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस दौरान स्कूल निदेशक कृष्ण कुमार अग्रवाल, प्रबंधक सुबोध गुप्ता, प्रधानाचार्य भगवान दास, राजेश कुमार, संजीव कुमार, शिखा अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...