कन्नौज, दिसम्बर 1 -- छिबरामऊ, संवाददाता। लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड, वृंदावन योजना में 23 से 29 नवंबर तक आयोजित 19वीं राष्ट्रीय जम्हूरी स्काउट-गाइड कैंप भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की हीरक जयंती का भव्य समापन हुआ। यहां नगर के हीरालाल वीएन इंटर कॉलेज के स्काउट ने जनपद का गौरव बढ़ाया। 61 वर्ष बाद उत्तर प्रदेश में हुए इस ऐतिहासिक आयोजन में देश-विदेश से 32,000 से अधिक स्काउट्स-गाइड्स शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैंप का उद्घाटन किया, जबकि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने समापन समारोह की शोभा बढ़ाई। जनपद कन्नौज से जिला विद्यालय निरीक्षक पप्पू सरोज के निर्देश पर कुल 39 स्काउट्स-गाइड्स ने प्रतिभागिता की। हीरालाल वीएन इंटर कॉलेज, छिबरामऊ की टीम का नेतृत्व स्काउट मास्टर सुरजीत कुमार ने किया। उनके साथ 5 अन्य स्काउट्स ने कैंप में हिस्सा लिया। कै...