मोतिहारी, अक्टूबर 1 -- मोतिहारी, एक संवाददाता। हीरक जयंती महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय रंगमंडल द्वारा बाबूजी का मंचन किया गया। राजा बाजार स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में आयोजित नाटक का मंचन हिंदी के लेखक मिथिलेश्वर की कहानी पर आधारित है। इस नाटक का नाट्य रूपांतरण विभांशु वैभव ने किया है। रंगमंडल के प्रमुख राजेश सिंह के निर्देशन में प्रस्तुत यह नाटक उत्तर भारत की लोकप्रिय नौटंकी शैली में संगीत-संपन्न वातावरण के साथ दर्शकों के सामने आया है। रंगमंडल प्रमुख श्री सिंह ने बताया कि बाबूजी नाटक एक तरह से हमारे समाज के हर उस व्यक्ति का प्रतिनिधित्व करता है जो जिन्दगी को अपनी स्वतंत्रता व शर्तों के साथ जीना चाहता है। नाटक का नायक बाबूजी अपनी जिन्दगी में सामाजिक जिम्मेदारियों के साथ साथ अपने अंदर के कलाकार को भी जीवित...