धनबाद, सितम्बर 8 -- धनबाद धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रविवार को हीमोफीलिया पेसेंट असिस्टेंट्स प्रोग्राम के तहत सहायता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मरीजों को सहायता सामग्री वितरित की गई और रोगियों के लिए प्रयोगशाला सहायता उपलब्ध कराई गई। साथ ही फिजियोथेरेपी सत्र और स्व-प्रत्यारोपण प्रशिक्षण शिविर लगाया गया ताकि मरीज अपने इलाज और देखभाल में आत्मनिर्भर बन सकें। वक्ताओं ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य हीमोफीलिया रोगियों को शारीरिक व मानसिक सहयोग देना और उनके जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाना था। बड़ी संख्या में मरीजों और उनके परिजनों ने इसमें हिस्सा लिया और लाभ उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...