बरेली, अप्रैल 21 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। हीटवेव की आशंका के बीच एक तरफ जहां स्वास्थ्य विभाग लगातार संसाधन मजबूत करने की कवायद कर रहा है। वहीं शासन की समीक्षा में पता चला है कि प्रदेश में 1044 अस्पताल ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक हीटवेव की कोई रिपोर्ट अपलोड ही नहीं की है। शासन ने ऐसे जिलों को सुधार करने का निर्देश दिया है। शासन स्तर से हीटवेव की मॉनीटरिंग की जाती है और सभी चिकित्सालयों को निर्देश है कि ऐसे मरीज आने पर पोर्टल पर उसकी डिटेल अपलोड करें, लेकिन कई जिलों में लापरवाही सामने आ रही है। प्रदेश में 1044 अस्पताल हीटवेव की रिपोर्ट नहीं भेज रहे हैं। इसमें 29 मेडिकल कॉलेज, 53 जिला अस्पताल, 121 सीएचसी और 841 पीएचसी शामिल हैं। सबसे अधिक देवरिया में 76 अस्पताल हीट स्ट्रोक की रिपोर्ट नहीं अपलोड कर रहे हैं। गोरखपुर में 84, जौनपुर में 80, बहरा...