फतेहपुर, अप्रैल 30 -- फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी, आरोग्य भारती के सयुक्त तत्वावधान में चेयरमैन डा.अनुराग श्रीवास्तव ने गर्मी से बचाव के लिए विभिन्न विद्यालय के बच्चों को टिप्स दिए। साथ ही चिकनपॉक्स से बचाव की औषधि वितरित की। उन्होंने बच्चों को हीट वेव से बचाव के लिए दोपहर में निकलने से बचने, सिर में कपड़ा या टोपी लगाने, अधिक से अधिक पानी पीने, खाली पेट न रहने की सलाह दी। साथ ही 346 बच्चों को चिकनपॉक्स के संक्रमण को कम करने व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि प्रदान की। इस मौके पर डा.हेमंत त्रिपाठी, अभिनव श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...