मुरादाबाद, मई 18 -- मुरादाबाद। पिछले पंद्रह दिन से बने हीट वेव के हालात से शहरवासियों को मामूली राहत मिली। रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। पिछले पंद्रह दिनों में दिन का अधिकतम तापमान पहली बार 40 डिग्री सेल्सियस से थोड़ा नीचे आया। मौसम विभाग ने हफ्तेभर तक हीट वेव से राहत बने रहने की संभावना जाहिर की है। रविवार को सुबह से मौसम में बदलाव महसूस किया गया। पश्चिम दिशा से तपिश भरी गर्म हवा के बजाय पुरवा हवा के तेज झोंकों ने वातावरण में नमी बढ़ने का एहसास कराया। पुरवा हवा के साथ दोपहर के समय आसमान पर हल्के बादल छाने से धूप की तल्ख तेवर भी ढीले पड़ते नजर आए। दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक मुरादाबा...