गंगापार, जून 11 -- गौहनिया, हिन्दुस्तान संवाद। शहर हो या गांव पूरा जिले में भीषण गर्मी और लू (हीट वेव) का प्रकोप जारी है। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रात के तापमान में अचानक उछाल से दिन रात दोनों में लोग बेचैन हैं। तेज धूप और गर्म हवाओं के चलते सड़कों पर दिन के समय सन्नाटा पसरा रहता है। प्रयागराज रीवा राजमार्ग के गौहनिया बाजार में बुधवार सुबह 10 बजे से ही सन्नाटा पसर गया। दिनभर बाजारों में भीड़ कम हो गई है। खेतों और मजदूरी से जुड़े काम प्रभावित हो रहे हैं। अस्पतालों में लू लगने के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को दिन में बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है। कस्बों, बाजारों में तो लोग दुकान से पीने का पानी खरीद ले रहे हैं। पशु...