बांदा, अप्रैल 21 -- बांदा। तहसील अतर्रा सभागार में एसडीएम राहुल द्विवेदी की अध्यक्षता में बढ़ती गर्मी के प्रकोप के कारण हीट वेव और अग्निकांड संबंधी दुर्घटनाओं के प्रारंभिक बचाव के लिए गोष्ठी हुई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि अग्निकांड की घटनाओं में कमी लाने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है। कटी हुई फसलों के अवशेषों को खेत में ना जलाया जाएं। कटी हुई फसल को खेत के ऊपर से जा रहे तार के नीचे इकट्ठा न करें। खेत में अगर कहीं ट्रांसफार्मर रखा है तो उसके आसपास स्थान को साफ कर लें, जिससे चिंगारी निकलने पर फसल को नुकसान न हो। महुआ के पेड़ों के नीचे पत्तों में आग न लगाएं। इस दौरान आपदा विशेषज्ञ प्रभाकर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...