मुरादाबाद, जून 1 -- मुरादाबाद। बीते दिनों की राहत के बाद एक बार फिर से तपिश भरी गर्मी से परेशान हुए लोगों के लिए तसल्ली भरी खबर है। मौसम विभाग ने हीटवेव से जल्द राहत मिलने की संभावना जाहिर की है। सोमवार के लिए बारिश का यलो अलर्ट और मंगलवार के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मुरादाबाद में पिछले चौबीस घंटों के दौरान दिन का अधिकतम और रात का न्यूनतम तापमान बढ़ने से लोग तपिश और उमस की मार एक साथ झेलने को मजबूर हुए। दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। औसत की तुलना में तापमान दो डिग्री अधिक दर्ज किया गया। झुलसा देने वाली गर्मी के चलते रविवार को दोपहर के समय अधिकतर जगह सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आया। शाम के समय भी तपिश बनी रहने के चलते घर से बाहर निकलने वालों की संख्या कम रही। ...