श्रावस्ती, अप्रैल 4 -- श्रावस्ती, संवाददाता। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर संयुक्त जिला अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में हीटवेव से प्रभावित मरीजों के उपचार के लिए छह बेड का कोल्ड रूम तैयार किया गया है। जिसका उद्घाटन शुक्रवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डा अशोक कुमार सिंह ने किया। इस वार्ड के साथ ही हीटवेव से बचाव के लिए आवश्यक दवाएं भी स्टोर की गयी हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इस बार भीषण गर्मी पड़ने की सम्भावना जतायी जा रही है। ऐसे में हीटवेव से प्रभावित मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक छह बेड के कोल्डरूम की स्थापना की गयी है। इसी प्रकार सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोल्ड रूम की स्थापना करवायी जा रही है। हीट वेव से बचाव के लिए आवश्यक दवाओं और ओआरएस की भी पर्याप्त उपलब्धता है। हीटवेव से निपटने के लिए क...