बस्ती, मई 25 -- बस्ती, निज संवाददाता। सीएमओ डॉ. राजीव निगम दो सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। सीएमओ ने सीएचसी परशुरामपुर में हीटवेव से बचाव की जानकारी ली। लेबर रूम में स्टाफ नर्स से प्रसूता का डाटा मंत्रा एप पर फीडिंग का निर्देश दिया। इससे जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली प्रोत्साहनराशि जल्द प्रसूता के खाते में पहुंच जाएगी। हीटवेव से बचाव के पांच बेड आरक्षित थे। दवा और इमजरेंसी सेवा देगी। एमओआईसी डॉ. भास्कर यादव से शिकायत संबंधित जानकारी ली। सीएचसी विक्रमजोत में एमओआईसी डॉ. आसिफ फारूकी से जानकारी ली। प्रसव कक्ष, इमरजेंसी वार्ड और दवा उपलब्धता की जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...