बांदा, अप्रैल 4 -- बांदा। संवाददाता कलेक्ट्रेट के महर्षि वामदेव सभागार में हीटवेव (लू प्रकोप) से होनेवाली क्षतियों से बचाव को लेकर जागरूकता एवं तैयारियों की समीक्षा की गई। सभी विभागों को हीटवेव के प्रति हर समय तैयार रहने और जन जागरूकता के निर्देश दिए। एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार वर्मा ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को हीट वेव से बचाव के लिए महिला एवं पुरुष वार्ड बनाए जाने, वायरस गोल की उपलब्धता एवं अन्य चिकित्सीय व्यवस्था रखने के निर्देश दिए l नगर पालिका और नगर पंचायतों को पेयजल व्यवस्था वाटर कूलर आदि व हीट वेव स्थल चिन्हित करने, श्रम विभाग के अधिकारियों को श्रमिकों के लिए प्रशिक्षण के निर्देश दिए गए। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कराए जाने, परिवहन विभाग के अधिकारियों को बस स्टैंड पर पेयजल, छाया आदि की व...