सुल्तानपुर, अप्रैल 26 -- दोस्तपुर, संवाददाता। हीटवेव के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी सुल्तानपुर कुमार हर्ष ने 11 अप्रैल को ही नर्सरी से कक्षा आठ तक के विद्यालयों को सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक संचालित करने का स्पष्ट आदेश जारी किया था। हालांकि, दोस्तपुर क्षेत्र में यह आदेश केवल कागजी साबित होता दिख रहा है। सरकारी विद्यालयों में तो जिलाधिकारी के निर्देश का पालन होता नजर आ रहा है। लेकिन ज्यादातर निजी विद्यालय अपनी मनमानी पर उतारू हैं। अनेक प्राइवेट स्कूल अब भी सुबह आठ बजे या उसके बाद खुल रहे हैं और दोपहर 1:30 बजे या उसके आसपास तक कक्षाएं संचालित कर रहे हैं। इस मनमानी के चलते छोटे बच्चे तेज धूप और गर्मी में स्कूल जाने और वापस आने को मजबूर हैं। जिलाधिकारी के स्पष्ट आदेश के बावजूद प्राइवेट स्कूल प्रशासन अपनी मनमानी कर रहे हैं और...