वाराणसी, मई 16 -- वाराणसी। पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती परिसंचरण के कमजोर पड़ने से शुष्क हवा अब हीट वेव में बदल गई है। इससे इन दिनों हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ गया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अब न्यूनतम तापमान भी धीरे-धीरे बढ़ेगा। इससे रात में भी गर्म होंगी और हवा लू जैसी लगेगी। हीट वेव का दौर फिलहाल अगले 72 घंटे तक बना रहेगा। क्षेत्र में मौसम शुष्क बना रहेगा। उधर चिकित्सकों के अनुसार दोपहर में जब तक जरूरी काम न हो तब तक घरों के बाहर न निकलें। धूप से बचाव के लिए अंगौछा, कैप और कॉटन के हल्के रंगों के कपड़े पहनें। पानी लगातार पीते रहें और खाली पेट न रहें। गुरुवार को अधिकतम तापमान 43.4 और न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा। जो सामान्य से क्रमश: 3.1 और 1.9 डिग्री ज्यादा है। दोपहर में सड़कों पर रहा सन्नाटा तापमान बढ़ने के कारण गुरुवार दोपह...