लखीमपुरखीरी, मई 17 -- गोला गोकर्णनाथ। श्री गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज में हीटवेव पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें विद्यालय के तमाम बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। गर्मी का मौसम शुरू हो चुका बच्चों को गर्मी से कोई नुकसान ना हो और वह सजग रहते हुए अपने और अपने परिवार के लोगों को हीटवेव से बचने के लिए प्रेरित करें। श्री गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज में प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। कक्षा 12 ए की राखी वर्मा ने प्रथम, कक्षा 9 ए तान्या ने द्वितीय और कक्षा 9 ए की आर्या शुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का आयोजन मनप्रीत कौर द्वारा किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...