जमुई, जून 15 -- जमुई । निज संवाददाता चिलचिलाती गर्मी और लू के थपेड़े इंसान के शरीर को बुरी तरह प्रभावित कर रहे हैं। ऐसे में सबसे बड़ा खतरा है हीट स्ट्रोक का, जो अगर समय रहते ना रोका जाए तो जानलेवा भी हो सकता है। गर्मी एक सामान्य मौसम है, लेकिन लापरवाही से यह जानलेवा बन सकती है। हीट स्ट्रोक को गंभीरता से लेना जरूरी है। सावधानी, समय पर लक्षण पहचानना और तुरंत इलाज के जरिए इस खतरे से बचने का सबसे कारगर तरीका है। विशेषज्ञ कहते हैं, तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर होने से हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। हीट स्ट्रोक के लक्षणों में शरीर का तापमान 104 डिग्री फिवर (40 डिग्री सेल्सियस) से अधिक होना, मानसिक स्थिति में बदलाव (भ्रम, बेचैनी, बोलने में समस्या होना), मतली-उल्टी, त्वचा का लाल होना, तेजी से सांस लेने और हृदय गति बढ़ने के साथ सिरदर्द जैसी दिक्...