उन्नाव, नवम्बर 27 -- उन्नाव। दही थाना क्षेत्र की औद्योगिक साइट-एक में बंद पड़ी मांस प्रसंस्करण फैक्टरी से अत्यंत घातक रेडियोधर्मी कोबाल्ट-60 बरामद होने के बाद पूरा जिला दहशत में है। करीब सात साल तक बिना सुरक्षा, बिना निगरानी और बिना जिम्मेदारी के यह जानलेवा पदार्थ गोदाम में ऐसे पड़ा था, मानो किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा हो। विशेषज्ञों के अनुसार, यदि यह सामग्री कबाड़ी या किसी अनजान के हाथ लग जाती तो मायापुरी जैसा विनाशकारी रेडिएशन कांड दोहराने में एक पल भी नहीं लगता। डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी के डायरेक्टर किरण सोनावाने ने संयंत्र में सुरक्षा मानकों की शर्मनाक अनदेखी पर नाराजगी जताते हुए तुरंत गोदाम को सील कर दिया। जनपद में दही थाना औद्योगिक क्षेत्र मेसर्स इंपार्शियल एग्रोटेक मांस प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित है। जोकि जनपद कानपुर नगर निवासी य...