देवरिया, अप्रैल 25 -- बरियारपुर, हिन्दुस्तान संवाद। संपत्ति के हिस्से को लेकर बेटे ने अपनी मां व बहन की पिटाई कर दी। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बरियारपुर थाना क्षेत्र के सिसवा निवासी सुमन देवी के पति की मृत्यु 20 वर्ष पहले ही चुकी है। जिसके बाद से वे अकेले ही जीवन व्यतीत कर रही हैं। उनका आरोप है कि बेटा न तो उनकी देखभाल करता है और न ही किसी प्रकार की जिम्मेदारी निभाता है। जब उन्होंने संपत्ति में हिस्सा देने से मना किया तो बेटे ने उनकी पिटाई कर दी। आरोप है कि उनकी बेटी समय-समय पर मां का हाल-चाल पूछने आती है, लेकिन बेटा उसे भी मारता-पीटता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...