औरैया, नवम्बर 8 -- ग्राम हलौआ निवासी कृष्णा देवी पत्नी स्व. मानसिंह ने गांव के ही कुछ लोगों पर हिस्से की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि पति की मृत्यु के बाद कुछ लोग उसकी आवासीय जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे हैं और रास्ता भी बंद कर दिया गया है। विरोध करने पर झगड़ा करते हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...