बिजनौर, अक्टूबर 1 -- हल्दौर थाना क्षेत्र के कस्बा झालू में सोमवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक हिस्ट्रीशीटर ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार कस्बा झालू के मोहल्ला चौधरियान निवासी अरुण कुमार उर्फ गोपी (45 वर्ष) पुत्र छोटन उर्फ जोगराज ने सोमवार देर रात अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह परिजनों ने उसका शव लटका देखा तो घर में चीख-पुकार मच गई और मोहल्ले में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक महेंद्र पाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। प्रभारी निरीक्षक महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। मृतक अरूण उर्...