नोएडा, फरवरी 10 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-9 स्थित जेजे कॉलोनी में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर ने सोमवार शाम अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। बचाने के चक्कर में उसकी महिला मित्र भी झुलस गई। 70 प्रतिशत से अधिक झुलसने पर नोएडा से दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि जेजे कॉलोनी में 22 वर्षीय अभिजीत उर्फ पिज्जा रहता है। उसके साथ उसकी महिला मित्र मुस्कान भी रहती है। अभिजीत के खिलाफ गांजा तस्करी, मोबाइल फोन छीनने और चोरी के कई मामले दर्ज हैं। लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के चलते अभिजीत फेज-1 पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीट खोली गई है। सोमवार शाम करीब चार बजे अभिजीत ने घर पर ही अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। अभिजीत को आग की लपटों से घिरा देखकर उसकी महिला मित्र ने बुझान...