हापुड़, मई 26 -- हापुड़, वरिष्ठ संवाददाता कोतवाली बाबूगढ़ इलाके के गांव होशियारपुर गढ़ी के पास शनिवार की रात को करीब 10 बजे अज्ञात बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर के सिर में गोली मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से गंभीर दशा के चलते उसकी मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस जानकारी के अनुसार रविवार की रात समय करीब 10 बजे सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम होशियारपुर गढ़ी के बॉबी उर्फ बोबिंदर पुत्र राजेन्द्र सिंह को किसी अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। बताया कि बॉबी थाने का एचएस है। जिसकी उम्र करीब 45 वर्ष है। जिसको किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मार दी गयी। घायल अवस्था में बॉबी गांव के बाहर सड़क पर पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल देवनंदिनी हॉस्पिटल हापुड़ में घायल को भर्ती कराया। जहा स...