मेरठ, अगस्त 17 -- मेरठ के गंगानगर थाने के हिस्ट्रीशीटर की हत्या कर बदमाशों ने उसका शव मवाना-बिजनौर मार्ग पर फेंक दिया। गुरुवार रात वह दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी करने निकला था। शुक्रवार को पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मवाना पुलिस की दो टीमें जांच कर रही हैं। मृतक के परिजनों ने शनिवार दोपहर मवाना थाने पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस के अनुसार अंकित उर्फ आदी पुत्र कमल सिंह मीनाक्षीपुरम गली नंबर-4, गंगानगर का रहने वाला था और गंगानगर थाने का हिस्ट्रीशीटर था। गुरुवार रात अंकित अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी के लिए निकला था। शुक्रवार दोपहर तक उसका पता नहीं लगने पर अंकित की पत्नी ने गंगानगर थाने पहुंचकर पति के लापता होने की तहरीर दी। इसी बीच मवाना पुलिस को बिजनौर मार्ग पर शव मिलने की सूचना मिली। शव की शिनाख्त अंकित के रू...