प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 28 -- डेरवा/बाबागंज, हिन्दुस्तान संवाद। महेशगंज थाने के हिस्ट्रीशीटर की 45 वर्षीय पत्नी ने रविवार सुबह जहरीला पदार्थ पी लिया। इससे उसकी मौत हो गई। बेटे की ओर से जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि, घर आईं बेटियां पिता पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाने लगीं। पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में ले लिया है। महेशगंज थाना क्षेत्र के सराय भीखिन निवासी केशव प्रसाद उर्फ केशव पंडित थाने का हिस्ट्रीशीटर है। शनिवार रात उसने 45 वर्षीय पत्नी सुमन पांडेय की बेरहमी से पिटाई की थी। सूचना पर आसपास के लोगों के साथ यूपी-112 के पुलिसकर्मियों के आने से उसकी जान बची। रविवार सुबह सुमन ने जहरीला पदार्थ पी लिया। हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो...