मऊ, मई 6 -- चिरैयाकोट। उ.प्र. गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत हिस्ट्रीशीटर शातिर अब्दुल्ला उर्फ छोटू निवासी सठियांव चौक थाना मुबारकपुर जिला आजमगढ़ की अवैध तरीके से अर्जित धन से खरीदी गई 1 लाख 50 हजार रुपये का ऑटो थाना चिरैयाकोट पुलिस टीम ने जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष चिरैयाकोट योगेश यादव ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आजमगढ़ और मऊ में कुल 21 विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। इसमें शहर कोतवाली, रानीपुर और मुहम्मदाबाद में 13 मुकदमें पंजीकृत हैं, जबकि आजमगढ़ में आठ मुकदमें पंजीकृत हैं। हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई से पूरे दिन अफरा-तफरी मची रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...