श्रावस्ती, जुलाई 20 -- श्रावस्ती, संवाददाता। सर्विलांस टीम व गिलौला थाने की पुलिस ने अंतर्जनपदीय हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया। हिस्ट्रीशीटर के कब्जे से एक तमंचा व कारतूस भी बरामद किया गया। हिस्ट्रीशीटर पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। गिलौला थानाध्यक्ष विनय कुमार पांडेय शनिवार देर शाम को सर्विलांस टीम के साथ क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ के लिए भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान टीम ने मुखबिर की सूचना पर अंतर्जनपदीय हिस्ट्रीशीटर अपराधी पेशकार पासी पुत्र छोटे लाल पासी निवासी सांवल पुरवा थाना खैरीघाट जनपद बहराइच को कमोलिया पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। पेशकार एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। जिसके विरुद्ध श्रावस्ती के साथ ही बहराइच व गोण्डा में चोरी, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट के कुल 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस पर पुलिस अधीक्षक...