नवादा, जनवरी 29 -- हिसुआ, निज संवाददाता हिसुआ थाना क्षेत्र की दोना पंचायत स्थित भोला बिगहा गांव में बंद पड़े दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम देकर चोर फरार हो गए। घटना मंगलवार रात्रि की बताई जा रही है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच की। जानकारी के अनुसार, भोला बिगहा निवासी रामाशीष चौहान और जयलाल चौहान यूपी के वाराणसी गए हुए थे। दोनों का घर बंद था। इसी का फायदा उठाकर बंद पड़े घर का ताला तोड़ा और चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। पीड़ित रामाशीष चौहान की पत्नी मीना देवी ने बताया कि उनके घर से करीब दो लाख रुपये नगद, दो जोड़ी चांदी की पायल, करीब आठ आना वजन के सोने के जेवर, कई चौका कांसा, पीतल के बर्तन और एलआईसी के कागजात की चोरी हुई है। उन्होंने कहा कि बेटी की शादी के लिए ये सामान खरीदकर घर में रखे थे। वहीं जयलाल चौहान ने बताया क...