नवादा, मई 27 -- हिसुआ, संसू। हिसुआ-गया पथ पर थाना क्षेत्र के मंझवे गांव के समीप सोमवार को बस से कुचल कर एक छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान तुंगी गांव निवासी अजय रविदास के मंझले पुत्र अंकित कुमार के रूप में की गई है। दुर्घटना के बाद चालक बस लेकर भागने में सफल हो गया। मृतक के पिता ने बताया कि अंकित दसवीं कक्षा का छात्र है। वह घर से मंझवे में कोचिंग के बारे में पता लगाने के लिए निकला था। इसी बीच एक तेज रफ्तार बस ने उसे कुचल डाला। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। तत्काल छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर एएसआई शैलेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इधर, घटना के...