काशीपुर, दिसम्बर 6 -- काशीपुर। पांचवीं गढ़वाल राइफल्स द्वारा बैटल ऑनर हिल्ली दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। शुक्रवार को काशीपुर क्षेत्र स्थित पीरुमदारा में कार्यक्रम को मनाने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंचे। इसमें काशीपुर, लालकुआं, बरेली, चौखुटिया, कुंडेश्वरी, रामनगर, पीरुमदारा, गैरसैंण समेत आदि क्षेत्रों से लोग पहुंचे। जहां मुख्य आकर्षण राष्ट्रीय गान, गढ़वाली आर्मी गीत, हिल्ली बैटल गीत, शहीदों को श्रद्धांजलि के अलावा लड़ाई में शामिल सैनिकों और वीर नारियों को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...