बिहारशरीफ, नवम्बर 16 -- विधायक ने कहा-हिलसा का विकास उनकी प्राथमिकता फोटो हिलसा01-हिलसा में जदयू विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया को पुष्पगुच्छ देते ब्रजनेश चंद्र विद्यार्थी। हिलसा, निज प्रतिनिधि। जदयू प्रत्याशी कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया की जीत पर नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। आमलोगों ने भी विधायक को बधाई दी है। जदयू नेता ब्रजेश चंद्र विद्यार्थी ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। विधायक ने जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हिलसा का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पिछली बार 12 वोट लक्की रहा था। इस बार भी 12 वोट ने उनका पीछा नहीं छोड़ा, बल्कि 16 हजार वोट साथ लेकर आया। ब्रजनेश चंद्र विद्यार्थी ने कहा कि बिहार में एनडीए की भारी जीत प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, चिराग, मांझी, कुशवाहा व ...