बिहारशरीफ, अगस्त 7 -- नगर परिषद की साधारण बोर्ड की बैठक में विकास पर हुआ चर्चा फोटो : हिलसा03-हिलसा नगर परिषद के सभागार में गुरुवार को साधारण बोर्ड की बैठक करते मुख्य पार्षद धनंजय कुमार व अन्य। हिलसा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद में गुरुवार को साधारण बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में शहर के विकास कार्यों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के बाद उनकी समीक्षा की गयी। शहर में डेकोरेटिव व तिरंगा लाइट लगाने का निर्णय लिया गया। साथ ही शहर के प्रमुख चौक-चौराहों अथवा प्रवेश द्वार के पास विकास चौक का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया है। मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने बताया कि हर वार्ड में विकास के काम चल रहे हैं। अधिकांश वार्डों में टेंडर के माध्यम से काम कराया जा रहा है। बैठक में सभी वार्डों में प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का चयन करने, शीघ्र क्रियान्वयन करन...