बिहारशरीफ, जून 23 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। भाजपा ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनायी। पूर्व जिलाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद विश्वकर्मा ने डॉ. मुखर्जी के किए गए कार्यों को उल्लेख करते हुए कहा कि आज जो बंगाल का हिस्सा भारत में है वो उन्हीं की देन है। नगर अध्यक्ष मंजय कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी देश के विकास के लिए जो काम कर रहे हैं, उनकी नींव डॉ. मुखर्जी ने रखी थी। वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिला संयोजक संजय सागर ने कहा कि आज का दिन बलिदान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री अभिनव कौशल जायसवाल ने किया। मौके पर नगर उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, अभिनव कौशल, सुमित माथुर, अभिषेक कुमार, अंशु कुमार, सोनू कुमार, प्रकाश कुमार, आलोक कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...